झारखंड | दैनिक भास्कर
Headline: घंटे भर लड़ते रहे 2 हाथी, 1 एकड़ फसल बर्बाद:मौके पर जुटी लोगों की भीड़, शोर मचाने पर हाथी जंगल में भागे
Description: सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के बागड़ी में दो जंगली हाथियों में करीब एक घंटे तक लड़ाई होती रही। इस लड़ाई को देखने के लिए आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। हाथियों की इस लड़ाई के दौरान करीब एक एकड़ में लगी फसल बर्बाद हो गई। मामला शुक्रवार का है। इधर, काफी देर तक हाथियों के बीच लड़ाई जारी रही, तो ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू किया। इसके बाद दोनों हाथी जंगल की ओर भाग गए। नीमडीह प्रखंड में जंगली हाथियों का एक झुड़ विचरण कर रहा है। घरों में रखे अनाज चट कर जा रहे हाथी इधर, कादला गांव में जंगली हाथियों का झुंड चौधरी प्रमाणिक के आलू और बांदु गांव निवासी दीनू महतो का धान खा गए। इससे ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति नाराजगी देखने को मिल रही है। हाथी जंगल को छोड़कर गांवों में विचरण कर रहे हैं और फसलों को नुकसान पंहुचा रहे हैं। इस कारण किसानों में दहशत व्याप्त है। खेत से लेकर खलियान में धान नहीं मिलने से अब हाथियों के झुंड घर में रखे अनाज को भी निशाना बना रहे हैं। शाम ढलते ही जंगली हाथियों का झुंड विभिन्न जंगलों से निकलकर गावों में प्रवेश कर जाता है। घरों की चार दीवार को तोड़कर अंदर रखे धान, चावल, आलू आदि खा जा रहे हैं। तीन दिन पहले कदला पहाड़ पर 16 हाथियों का झुंड डेरा डाले हुए था। उसी झुंड से एक हाथी बिछड़ कर जुगीलोंग के मां मनसा महिला समिति राशन दुकान में रखे अनाज को खा गया। वन क्षेत्र के पदाधिकारी क्षतिपूर्ति पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। न ही एलिफेंट ड्राइव की टीम हाथियों को दलमा सेंचुरी की ओर ले जाने का प्रयास कर रही है। इससे ग्रामीणों में विभाग के प्रति नाराजगी देखने को मिल रही है। ये भी पढ़िए हाथियों के लिए खेल का मैदान बना धान का खेत:बच्चे के जन्म की वजह से नहीं छोड़ रहे इलाका; लोगों के लिए फसल बचाना चुनौती चांडिल में जंगली हाथियों के उत्पात के कारण किसानों के लिए धान की फसल को बचाना मुश्किल हो रहा है। खेतों में तैयार धान की फसल को जंगली हाथी खाकर और रौंद कर नष्ट कर रहे हैं। हाथी रोज किसी ना किसी गांव में घुस फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। धान का खेत हाथियों के लिए खेल का मैदान बन गया है। दो दंतेल हाथियों को अक्सर खेतों में आपस में खेलते देखा जा रहा है। यह सिलसिला करीब तीन महीने से चल रहा है। पढ़िए पूरी खबर...
Visit Link
Sat, 21 Dec 2024 07:08:08 +0000
Headline: जामताड़ा में दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत:30 फीट हवा में उछलकर सड़क पर गिरा बच्चा, 4 घायल
Description: जामताड़ा में शनिवार को दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार एक बच्चा हवा में 30 फीट ऊपर तक उछल गया और फिर सड़क पर गिरा। इस घटना में बच्चे समेत चार लोग जख्मी हुए हैं। हादसा जिला मुख्यालय स्थित दुमका रोड के साइडिंग मोड़ पर हुई। टक्कर इतनी जोरदार आवाज के साथ हुई कि आसपास के दर्जनों लोग मौके की तरफ दौड़ पड़े। घायल अवस्था में चारों को मौके पर उपस्थित लोगों ने सदर हॉस्पिटल पहुंचाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद बच्चा 30 फीट ऊपर हवा में उछल गया। अपाची बाइक मोड़ पर भी बेतहाशा स्पीड में जा रही थी तभी सामने से आ रही स्प्लेंडर से टक्कर हो गई। बच्चा स्प्लेंडर बाइक पर बैठा था। उसे काफी चोट आई है। अपाची बाइक पर सवार दोनों युवक भी घायल हुए हैं। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, दोनों बाइक को जब्त कर लिया है। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।
Visit Link
Sat, 21 Dec 2024 11:00:35 +0000
Headline: बिजली बिल जमा करने का मिल गया समाधान:JBVNL वॉट्सऐप भेजेगा बिल और QR कोड, स्कैन करें और हाथों जमा करें
Description: झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी पहल शुरू की है। बिजली बिल पाने और जमा करने से परेशान उपभोक्ताओं को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल के व्हाट्स एप पर बिजली बिल भेजेगा। इस बिल के साथ ही क्यू ओर कोड भी होगा। जिसे स्कैन कर उपभोक्ता हाथों हाथ अपना बिजली बिल जता कर सकेंगे। फिलहाल इसे रांची सर्किल के 5.80 लाख उपभोक्ताओं के लिए शुरू किया जा रहा है। बिजली विभाग इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सके, इसके लिए जागरूकता अभियान भी शुरू करेगी। इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर ली गई हैं। उपभोक्ताओं के पास इस माध्यम से बिल जमा करने के अतिरिक्त पुराने विकल्प भी होंगे। बिजली के लिए मोबाइल रजिस्ट्रेशन जरूरी JBVNL की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार व्हाट्स एप पर बिल पाने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल को अपने कंज्यूमर नंबर के साथ लिंक करें। अभी शहर के कई जगहों पर कैंप लगा जा रहा है। वहां जा कर अपना मोबाइल नंबर लिंक कराएं। फिर अपने अकाउंट को व्हाट्स एप नंबर से लिंक कराएं। उपभोक्ता चाहें तो 9155029417 पर अपना पुराना बिल का फोटो या कंज्यूमर नंबर भेज कर रजिस्टर्ड करा सकते हैं। इसके बाद आपको व्हाट्स एप पर बिल मिलना शुरू हो जाएगा। जब आपका नंबर लिंक हो जाएगा तब आपको जो बिल मिलेगा उसी में क्यूआर कोड भी होगा। उसे स्कैन करते ही आपका डिटेल मांगा जाएगा। उसे भरते ही डिटेल्स आपके मोबाइल स्क्रिन पर रहेगा। यहां आप अपने किसी भी यूपीआई के माध्यम से पैसे दे सकेंगे। वेबसाइट से भी निकाल सकते हैं बिल बिजली उपभोक्ता JBVNL की वेबसाइट से बिजली बिल निकाल सकते हैं। इसके लिए जेबीवीएनएल की वेबसाइट पर जाएं। वहां स्मार्ट पोस्टपेड/ प्रीपेड कंज्यूमर लॉग इन लिखे ब्लू रंग के बॉक्स को क्लिक करें। उसमें पहले लॉगिन रजिस्टर करना होगा। फिर लॉगिन पासवर्ड आ जाएगा। यहां पासवर्ड डालते ही उपभोक्ता का पूरा प्रोफ़ाइल खुल जाता है। इसके बाईं ओर पावर क्वालिटी से लेकर लोड और ऐस्टीमेटेड कंजप्शन आदि की जानकारी उपभोक्ता ले सकते हैं। वहीं मंथली बिल हिस्ट्री को क्लिक कर बिल डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें विस्तृत जानकारी रहती है कि किस महीने कितनी खपत हुई, कितना बिल आया, लोड कितना है, किस दिन उपभोक्ता ने स्वीकृत लोड से अधिक इस्तेमाल किया है। उपभोक्ता यहां प्रतिदिन के हिसाब से खपत और बिल देख सकते हैं। यहीं पेमेंट का भी विकल्प है। यहां भी उपभोक्ता चाहे तो अपने बिल का भुगतान कर सकते हैं।
---------------------------------
स्मार्ट मीटर से संबंधित इस खबर को पढ़ें...
स्मार्ट मीटर नहीं दे रहा बिजली बिल; यहां है समाधान:14 जगहों पर लग रहा स्पेशल कैंप, मोबाइल नंबर कराएं लिंक, 31 जनवरी तक मौका जेबीवीएनएल रांची के शहरी क्षेत्र के 3.60 लाख उपभोक्ताओं में से 2.95 लाख उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगा चुका है। इसके बाद इन उपभोक्ताओं को समय पर बिजली बिल नहीं मिल रहा है। इसके पीछे की वजह मीटर लगाने वाली एजेंसी की लापरवाही है। एजेंसी ने शहरी उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर तो लगा दिया, लेकिन उसमें उनका मोबाइल नंबर अपडेट नहीं किया। अब इसका खामियाजा उपभोक्ताओं को उठाना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं को चार-चार महीने से बिल नहीं मिल रहा है। अगर स्मार्ट मीटर लगाने के समय ही उपभोक्ताओं का नंबर अपडेट कर दिया गया होता तो एक लाख 20 हजार उपभोक्ताओं को आज परेशानी नहीं होती। उन्हें भी समय पर बिजली बिल मिल रहा होता। पूरी खबर यहां पढ़ें...
Visit Link
Sat, 21 Dec 2024 04:51:05 +0000
Headline: जमशेदपुर में बटरफ्लाई हाउस का उद्घाटन:1.76 करोड़ रुपए की लागत से हुआ तैयार, 41 प्रजातियों की दिखेगी रंग-बिरंगी तितलियां
Description: जमशेदपुर के टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में शनिवार को नवनिर्मित बटरफ्लाई हाउस का उद्घाटन हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील जूलॉजिकल सोसायटी के अध्यक्ष चाणक्य चौधरी मौजूद रहें। इसके साथ ही टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में बने इस नये बटरफ्लाइ हाउस को आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। इस पार्क को नये सिरे से बनाया गया है। करीब 1.76 करोड़ रुपए की लागत से बने इस बटरफ्लाई हाउस का निर्माण करीब आठ माह में पूरा हुआ है। इसमें एजुकेशन सेंटर, बटरफ्लाइ को देखने का एरिया और बटरफ्लाइ का ब्रीडिंग एरिया भी मौजूद है। इसमें 41 प्रजातियों की तितलियों को प्रदर्शित किया गया है। इस अवसर पर सोसायटी के अध्यक्ष चाणक्य चौधरी ने कहा कि पार्क का नए सिरे से जीर्णोद्धार किया गया है। हर माह नए-नए जानवर और पक्षियों को एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत दूसरे चिड़ियाघर से लाया जा रहा है। इसी कड़ी में तितली घर का निर्माण भी हुआ है। यहां तापमान को नियंत्रित करने के लिए उपकरण लगाए गए हैं और कर्मचारियों को भी नियुक्त किया गया है, ताकि तितलियों की संख्या में इजाफा हो सके।
Visit Link
Sat, 21 Dec 2024 11:56:24 +0000
Headline: कंटेनर के नीचे आई बाइक, एक की मौत:बाइक सवार दो महिला गंभीर, NH-19 के अवैध कट को पार करते वक्त हुआ हादसा
Description: धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र स्थित एनएच-19 जीटी रोड के अवैध कट को पार करते वक्त एक बाइक कंटेनर के नीचे आ गई। इससे बाइक सवार लक्ष्मण साह की मौत हो गई। जबकि बाइक पर बैठीं चिंता देवी और पार्वती देवी जख्मी हैं। हादसा शनिवार को हुआ। वहीं, घटनास्थल पर कंटेनर को छोड़ ड्राइवर फरार होने में सफल रहा। हादसे के बाद बाइक सवार तीनों को स्थानीय लोगों की मदद से धनबाद एसएनएमएमसीएच भेजा गया है। यहां डॉक्टर ने लक्ष्मण साह को मृत घोषित कर दिया। जबकि चिंता देवी और पार्वती देवी की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। सड़क हादसों पर रोकथाम को लेकर डीसी ने की थी बैठक वहीं, आए दिन अवैध कट के कारण दुर्घटनाएं घट रही है। हाल के दिनों में गोविंदपुर में सड़क हादसों पर रोकथाम को लेकर डीसी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की गई थी, जिसमें डीसी ने अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं। डीसी माधवी मिश्रा के निर्देश के बाद ट्रैफिक पुलिस की ओर से अवैध कट को चिन्हित कर उन्हें बंद करने के साथ ट्रैफिक नियमों से जुड़े साइन बोर्ड लगाए गए। लगातार अभियान चलाकर सड़क से अतिक्रमण हटाया गया और यह अभियान जारी भी है। बावजूद लोगों का बार-बार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के कारण हादसों पर विराम नहीं लग रहा है।
Visit Link
Sat, 21 Dec 2024 07:57:11 +0000