ASPIRE INTENSITY SCHOOL

Jhumri Telaiya, Koderma, Jharkhand, 825409
    If you don't ask, you don't get it


: +91-9955577963


झारखंड | दैनिक भास्कर

Feed

Headline: झारखंड में कमजोर पड़ा मानसून, उमस भरा रहेगा दिन:कुछ जिलों में बादल छाने के साथ हल्की बारिश की उम्मीद; अधिकतम तापमान में बदलाव नहीं

Description: बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया के बाद भी झारखंड में मानसून कमजोर पड़ा हुआ है। कोल्हान के इलाके में बारिश हुई है पर राज्य के दूसरे हिस्से में बीते दो दिनों से बादल छाए हुए हैं। मौसम उमस वाला है, बारिश नहीं हुई है। बादल छाने के साथ दिन की शुरुआत हो रही है तो दिन चढ़ते तेज धूप निकल जा रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज राज्य के कुछ हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। मौसम में थोड़ा बदलाव सोमवार को देखने को मिल सकता है। यही वजह है कि मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली गिरने का पूर्वानुमान लगाया है। मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के मुताबिक झारखंड में अगले 3-4 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। इसके बाद अगले 1-2 दिन में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है। 24 घंटे से कमजोर है मानसून राज्य में बीते 24 घंटे में मानसून की स्थिति की बात करें तो यह कमजोर रहा है। सबसे अधिक वर्षा चतरा जिले के प्रतापपुर में हुई है। यहां 35.2 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। वातावरण में उमस की वजह से अधिकतम तापमान में भी वृद्धि हुई है। शनिवार को सबसे अधिक गर्म गोड्‌डा जिला रहा है। यहां का अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं सबसे कम तापमान 23.6 डिग्री रहा है। यह तापमान चाईबासा में दर्ज किया गया। मौसम केंद्र ने जारी किया यलो अलर्ट सोमवार और मंगलवार को उत्तर-मध्य झारखंड जिसमें राजधानी रांची और आसपास के क्षेत्र आते हैं, में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है। इसको लेकर मौसम केंद्र ने यलो अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को कोल्हान, राजधानी रांची और आसपास के कुछ जिलों में भारी बारिश का अनुमान है। भारी बारिश से लोगों को राहत मिल सकती है। बाकी जिलों के मौसम का हाल गिरिडीह जिले में मौसम सामान्य है। बीती रात हल्की बारिश हुई थी। बोकारो में भी मौसम साफ है। हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो पूर्वानुमान है। जामताड़ा में भी मौसम सामान्य है। सुबह हल्की बारिश हुई है। देवघर में बादल छाए हुए हैं। बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। पलामू में हल्की बारिश के साथ मौसम साफ है।
Visit Link

Sun, 08 Sep 2024 02:21:31 +0000

Feed

Headline: युवा आजसू की झारखंड नवनिर्माण संकल्प सभा:सरकार से वादाखिलाफी का मांगेंगे हिसाब, सरकार को सौंपेंगे शिक्षित बेरोजगारों का बायोडाटा

Description: आजसू की युवा इकाई की ओर से आज झारखंड नवनिर्माण संकल्प सभा आयोजित की गई है। आजसू इस सभा को ऐतिहासिक बता रही है। धुर्वा के प्रभात तारा मैदान में होने वाले इस सभा को आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो संबोधित करेंगे। इस सभा में राज्यभर से युवा और पार्टी के कार्यकर्ता शामिल होंगे। सभा को लेकर आजसू की ओर से बताया गया कि नव निर्माण संकल्प सभा में राज्यभर से हजारों बेरोजगार युवा अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की प्रतियां लेकर पहुचेंगे और सरकार से उनके साथ की गई वादाखिलाफी का हिसाब मांगेंगे। आजसू का कहना है कि युवाओं के पास डिग्री तो है, लेकिन नौकरी नहीं। सरकार ने अपने चुनावी वादे में समाज के हर वर्ग के लिए कई लोकलुभावन वादे किए थे। लेकिन सरकार एक भी वादा पूरा नहीं कर पाई। जनता की भावनाओं को समझ नहीं सकी है। सरकार का जुड़ाव जनता से नहीं है। पदयात्रा करते सभा स्थल पहुंचेंगे सुदेश महतो धुर्वा के प्रभात तारा मैदान सभा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दिन के 12 बजे के करीब सभा शुरू होगी। इससे पहले आजसू पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो बिरसा चौक, रांची से पद यात्रा करते हुए प्रभात तारा मैदान, धुर्वा पहुंचेंगे। पदयात्रा में पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा बेरोजगार युवा शामिल होंगे। संकल्प सभा के पूर्व सुदेश कुमार महतो गुवा गोली कांड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। युवा आजसू ने चलाया था बायोडाटा संग्रह अभियान पूरे आयोजन को लेकर आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने बताया कि 24 अगस्त से 7 सितंबर तक राज्यभर के बेरोजगार शिक्षित युवाओं का डेटा एकत्रित करने के लिए बायोडाटा संग्रह अभियान चलाया गया था। इसे युवा आजसू ने चलाया था। इस दौरान प्रदेशभर से ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से प्राप्त हुए बायोडाटा को झारखंड नवनिर्माण संकल्प सभा में सरकार के समक्ष रखा जाएगा। इस अभियान में एक लाख से अधिक युवाओं ने अपना बॉयोडाटा जमा किया है। सभा में इनकी रहेगी उपस्थिति आज होने वाली झारखंड नवनिर्माण संकल्प सभा में गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, पूर्व मंत्री राम चन्द्र सहिस, गोमिया विधायक लंबोदर महतो, पूर्व मंत्री उमाकांत रजक, रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी के अलावा केंद्रीय समिति, जिला, प्रखंड, पंचायत समिति के पदाधिकारी, युवा आजसू, आजसू छात्र संघ के पदाधिकारी तथा पार्टी की सभी अनुसंगी ईकाई के पदाधिकारियों के साथ-साथ राज्य के हजारों शिक्षित बेरोजगार युवा शामिल होंगे।
Visit Link

Sun, 08 Sep 2024 03:42:01 +0000

Feed

Headline: पूर्व मंत्री सरयू राय पर रांची में केस:3.38 करोड़ रुपए की गड़बड़ी का है मामला, सरयू बोले - एक मामले पर पांच एफआईआर, सभी का होगा एक जैसा हाल

Description: झारखंड के पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय पर रांची के अरगोड़ा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। उनके अतिरिक्त चार अन्य लोगों पर नामजद शिकायत दर्ज कराई गई है। यह एफआइआर ‘आहार’ पत्रिका के प्रकाशन और वितरण मामले में 3.38 करोड़ रुपए की गड़बड़ी से जुड़ा हुआ है। अरगोड़ा हाउसिंग कॉलोनी निवासी मनोज सिंह ने यह एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें सरयू राय के अलावा सुनील शंकर, मेसर्स बाबा कंप्यूटर्स के ​मालिक रितेश गुप्ता और झारखंड प्रिंटर्स प्रा. लि. के एमडी को नामजद आरोपी बनाया गया है। इन पर पीसी एक्ट और अन्य धाराएं लगाई गई हैं। क्या है मामला दर्ज एफआईआर के मुताबिक सरयू राय ने आम लोगों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के ​नाम पर हर महीने खाद्य बुलेटिन ‘आहार’ का प्रकाशन करवाया। इसके प्रकाशन और वितरण के नाम पर अपने नजदीकी और विश्वासियों को 3.38 करोड़ रुपए का भुगतान कराया। यह भुगतान 2017 से 2019 के बीच किया गया। आरोप है कि पत्रिका के प्रकाशन और वितरण का काम बिना टेंडर के दिया गया। इस घोटाले को दबाने के लिए उन्होंने अपने जान-पहचान वाले लोगों को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के पद पर नियुक्ति कराई। विभागीय निदेशक के दिशा-निर्देशों की अवहेलना कर मामले को रफा-दफा कराने का प्रयास किया। सचिव की अनुशंसा को भी दरकिनार कर दिया सरयू राय ने 12 सितंबर 2017 को आहार पत्रिका के प्रकाशन और वितरण की सिफारिश की थी। तत्कालीन विभागीय सचिव विनय कुमार चौबे ने 22 सितंबर 2017 करो इस मामले में विशेषज्ञ की सेवाएं लेने की अनुशंसा की। लेकिन सरयू राय ने इस अनुशंसा को दरकिनार कर दिया। आरोप है कि पत्रिका के प्रकाशन का काम भी मिलीभगत के तहत झारखंड प्रिंटर्स प्रा. लि. को दिया गया। वित्तीय एवं कार्यपालिका नियमावली के तहत 1.50 लाख रुपए के अधिक के काम के लिए टेंडर प्रक्रिया जरूरी है। लेकिन आहार पत्रिका के प्रकाशन में भी इस नियम का उल्लंघन किया गया। इन धाराओं के तहत मामला दर्ज पूर्व मंत्री सरयू राय सहित अन्य पर भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 314, 316 (2), 316 (4), 316 (5), 61 (2) सह पाठित धारा 3(5) और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम, 1988 की धारा 7, 11, 12 एवं 13 (2) के तहत मामला दर्ज कराया गया है। क्या कहते हैं सरयू राय अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मंत्री सरयू राय ने कहा कि बीते तीन साल में इसी मामले में पांच एफआईआर हो चुके हैं। यह छठा एफआईआर है। इससे पहले जमशेदपुर के दो लोगों ने मामला दर्ज कराया था। फिर एसीबी का मामला दर्ज कराया। हाईकोर्ट में याचिका दायर की। धुर्वा थाने में मामला दर्ज कराया। अब अरगोड़ा में मामला दर्ज कराया है। पहले के एफआईआर को जो हश्र हुआ है,वहीं इसका भी होगा। इसमें चिंता जैसी कोई बात नहीं।
Visit Link

Sun, 08 Sep 2024 04:02:16 +0000

Feed

Headline: सीएम धनबाद को देंगे 201.62 करोड़ की योजनाओं की सौगात

Description: सीएम हेमंत सोरेन सोमवार को गिरिडीह के ताराटांड़ में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचेंगे। वहां से वे धनबाद को भी करीब 201.62 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं की सौगात देंगे। डीडीसी सादात अनवर के मुताबिक, सीएम 101.26 करोड़ रुपए की 100 योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। इनमें शहरी क्षेत्र में 7.72 करोड़ की 4 योजनाएं, पथ प्रमंडल धनबाद की ओर से 46.75 करोड़ से निर्मित 2 सड़कें, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल में 18.73 करोड़ की 40 योजनाएं, भवन प्रमंडल में 6.66 करोड़ रुपए की 25 योजनाएं शामिल हैं। साथ ही, 100.36 करोड़ रुपए की 60 योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। अबुआ आवास, किसान क्रेडिट कार्ड, मंईयां सम्मान योजना, सर्वधन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, रोजगार सृजन योजना, पशुधन योजना, हरा राशन कार्ड, गुरु जी स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड आदि के 10 हजार लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी करेंगे। इन लाभुकों को कल्याणकारी योजनाओं का देंगे प्रमाणपत्र मंईयां सम्मान योजना : मीना देवी, आशा देवी। सीएम पेंशन योजना : शैमुन खातून, जमालुद्दीन अंसारी। किसान क्रेडिट कार्ड : फूलचंद मुर्मू, मंशा राम हेंब्रम। गुरुजी स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना : आयुष कुमार। सीएम पशुधन योजना : कोनिका गच्छाल, नमिता कुमारी। सीएम हरा राशन कार्ड : लखींद्र सोरेन, हकीमुद्दीन अंसारी। सीएम रोजगार सृजन योजना : दीपक रजक, किशन मंडल। बिरसा हरित ग्राम योजना : विंध्याचरण सोरेन, गुहीराम राय। बिरसा सिंचाई कूप योजना : रंजीत, सतीश टुडू। अबुआ आवास योजना : समोली हेंब्रम, फूलमनी बास्की। सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना : नंदनी, सृष्टि। शिलान्यास: 19 हेल्थ सेंटर, आमटाल-धोखरा पथ व अन्य 19 हेल्थ सब-सेंटरों का भवन निर्माण कार्य, बलियापुर में आमटाल-धोखरा बस्ती पथ का मजबूतीकरण, हवाई पट्टी धड़बर रोड, गोशाला चुड़ी पट्टी से बस्ती रोड की मरम्मत, बाघमारा में तेतुलिया-भाटडीह रोड, झगराही रोड की मरम्मत, निरसा में सिंघियाटांड़-सुवरिया रोड, जरीडीह रोड की मरम्मत, धनबाद में शहरी जलापूर्ति योजना के तहत भेलाटांड़ में मोटर पंप व अन्य कार्य आदि। उद्‌घाटन: 6 स्वास्थ्य केंद्र, झरिया-बलियापुर रोड व अन्य टुंडी के पलमा व गोविंदपुर के विराजपुर में स्वास्थ्य उपकेंद्र, बलियापुर, धनबाद, बाघमारा व तोपचांची में बने हेल्थ सब-सेंटर, तोपचांची, निरसा, बाघमारा प्रखंडों में बने 4 आगनबाड़ी केंद्र, झरिया-बलियापुर रोड, भूली मोड़-आरा मोड़ सड़क, बाघमारा के राधानगर में पीसीसी रोड, कमल कटेसरिया के पास रोड व ड्रेनेज, बाबू नगर में ड्रेनेज व रोड, वार्ड नंबर 54 में अटल चौक से अंबेडकर चौक तक रोड, विभिन्न प्रखंडों में सरकारी स्कूलों व स्वास्थ्य उपकेंद्र में चहारदीवारी निर्माण, जेएनएनयूआरएम शहरी जलापूर्ति योजना के तहत जामाडोबा जलापूर्ति केंद्र में इलेक्ट्रिक कार्य व सियालगुदड़ी में मैकेनिकल कार्य, टुंडी में प्रतीक्षालय, टुंडी में अनुसूचित जनजाति के बालकों के लिए हॉस्टल की मरम्मत आदि।
Visit Link

Sat, 07 Sep 2024 22:30:00 +0000

Feed

Headline: सिर्फ 15 हजार को स्वास्थ्य बीमा नहीं, सभी 33 हजार वकीलों को दे लाभ

Description: राज्य सरकार ने झारखंड के अधिवक्ताओं को तीन बड़ी सौगत दी है। सरकार की घोषणा में वकीलों की पेंशन, स्टाइपंड और स्वास्थ्य बीमा शामिल हैं, जिस पर स्टेट बार काउंसिल ने सवाल खड़े किए हैं। शनिवार को स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन राजेंद्र कृष्णा ने प्रेसवार्ता कर मीडिया को जानकारी दी। कहा कि सरकार की ओर से वकीलों को स्वास्थ्य बीमा से जोड़ने की योजना में त्रुटि है। इस योजना का लाभ उन्हीं वकीलों को मिलेगा, जो ट्रस्टी कमेटी के सदस्य होंगे। जिनकी संख्या करीब 15 हजार है। जबकि राज्य में अधिवक्ताओं की संख्या 33 हजार है। यानी सरकार की इस योजना से 18 हजार वकील वंचित रह जाएंगे, यह भी उचित नहीं है। इसी तरह, अभी राज्य के नए अधिवक्ताओं को प्रोत्साहन राशि के तौर पर 1000 रुपए दिए जाते हैं। सरकार ने इस राशि को भी बढ़ाकर पांच हजार कर दिया है। लेकिन इसकी आधी राशि ट्रस्टी कमेटी को देनी होगी। तब आधी राशि सरकार देगी। अगर कमेटी के पास पैसे नहीं होंगे, तो उक्त राशि नए अधिवक्ताओं को नहीं मिल पाएगी। सरकार से मांग की है कि हमारी मांगों को सुनकर इस पर सकारात्मक पहल करते हुए संशोधन करें। सरकार ने सिर्फ एक साल के लिए वकीलों की पेंशन 7 हजार से बढ़ाकर 14 हजार की: इस पर भी उठाए सवाल स्टेट बार काउंसिल ने कहा कि वर्तमान में बार काउंसिल की ओर से राज्य के अधिवक्ताओं को 7000 रुपए पेंशन दी जाती है। सरकार ने अपनी ओर से इसे बढ़ाकर 14 हजार रुपए कर दिया गया है। लेकिन राशि सिर्फ इसी वित्तीय वर्ष के लिए देने की घोषणा की गई है। ऐसे में बार काउंसिल ने सवाल उठाया है कि एक साल बाद यह राशि वापस 7 हजार हो जाएगी। किसी पेंशनधारी को एक साल 14 हजार देने के बाद उसे घटाकर 7 हजार कर दिया जाए, यह उचित नहीं है। सरकार से मांग की है कि यह घोषणा हमेशा के लिए लागू की जाए। झारखंड स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन राजेंद्र कृष्णा ने वकीलों के लिए योजना बनाने से पहले सरकार को बार काउंसिल से विचार-विमर्श करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि वकीलों की कल्याण के लिए योजना बनाना बार काउंसिल का काम है। ट्रस्टी कमेटी को सिर्फ वित्तीय प्रबंधन और उसके क्रियान्वयन की जिम्मेदारी है।
Visit Link

Sat, 07 Sep 2024 22:30:00 +0000